एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में ‘एमीफोरिया 2025’ युवा उत्सव का भव्य आगाज

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड

रांची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का वार्षिक तीन दिवसीय युवा उत्सव ‘एमीफोरिया 2025’ का शुभारंभ 19 मार्च, 2025 को हुआ। यह उत्सव यूनिवर्सिटी के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है।

image 12
Maa RamPyari Hospital

कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने इस भव्य युवा उत्सव की शुरुआत की घोषणा करते हुए आयोजकों को बधाई दी और सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

image 13

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के. चौहान, कुलाधिपति डॉ. अतुल चौहान, एमिटी एजुकेशन ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यू. रामचंद्रन और उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता के आशीर्वाद से यह आयोजन संभव हुआ है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

छात्रों को मिलेगी आयोजन की पूरी जिम्मेदारी : कुलपति ने कहा कि अगले वर्ष से इस युवा उत्सव की पूरी जिम्मेदारी छात्रों को सौंपी जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की योजना से लेकर क्रियान्वयन तक की पूरी जिम्मेदारी छात्र स्वयं निभाएंगे। संकाय सदस्य सिर्फ मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान करेंगे।

paras-trauma
ccl

‘एमीफोरिया’ का अर्थ और आयोजन का स्वरूप :उन्होंने ‘एमीफोरिया’ शब्द का अर्थ समझाते हुए कहा कि ‘एमी’ शब्द एमिटी से लिया गया है, जिसका अर्थ दोस्ती है, जबकि ‘फोरिया’ मन की स्थिति को दर्शाता है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य सहयोग और सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना है।

image 14
the-habitat-ad

युवा उत्सव के कार्यक्रम : तीन दिवसीय इस युवा उत्सव को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें अकादमिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टेक हाइव (तकनीकी प्रतियोगिताएं), खेलकूद और वेब गेम्स शामिल हैं।

image 15
adani
15 aug 10

‘एमीफोरिया 2025’ की शुरुआत पूरे जोश और उमंग के साथ हुई है, जहां छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नए कौशल सीखने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *