- इंडिया गठबंधन
- चुनाव रणनीति
- चुनाव समाचार
- ट्रेंडिंग खबरें
- प्रेस वार्ता
- राजनीति
- राजनीति समाचार
- राजनीतिक घटनाक्रम
- राजनीतिक विवाद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा-48 घंटे बाद त्याग दूंगा सीएम पद
Arvind Kejriwal Will Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री सह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम के पद से अपना इस्तिफा देने का ऐलान कर दिया है। रविवार को अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की दफ्तर से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से दो दिन के बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से ने उन्हें आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है। लेकिन कोर्ट ने उन्हें अभी मुख्यमंत्री कार्यलय में जाने की इजाजत नहीं दी है।
शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। शनिवार को केजरीवाल ने पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद आज केजरीवाल आप कार्यालय पहुंचे हैं। यहां सीएम आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देंगे।