असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा का जमशेदपुर दौरा: झामुमो सरकार पर हमला और अन्य बयान


जमशेदपुर…असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जमशेदपुर पहुंचे जहाँ परिसदन मे पत्रकारों से वार्ता के दौरान झामुमो सरकार पर जमकर हमला बोला।…साथ ही उन्होंने कहा की देश मे आज भी हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा हैं,और राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा।


असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड बीजेपी प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा जमशेदपुर परिसदन मे मीडिया से की बातचीत मे कहा की झारखण्ड मे घुसपैठ बंद नहीं हुआ तो झारखण्ड हो जाएगा खत्म, केंद्र सरकार एक एक घुसपैठियों को हटाने का काम करेंगी, हेमंत सोरेन लिख कर दें तो उनको धन्यवाद दूंगा, जाती जनगणना पर राहुल गाँधी को कहा कि पहले अपनी जाति बताएं, प्रधानमंत्री और अमित शाह की जाति पूछी जाति है,



पहले राहुल अपनी जाति बताएं, फिर जनगणना होंगी। देश मे हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा आज भी हैं, वहीं जमशेदपुर मे कार्यकर्ताओ के साथ बैठक को लेकर कहा कि जीत का मंत्र देने का काम करूंगा आदि कई बातें कही।
