जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया आयोजन।
विधानसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मतदाता जागरूकता के लिए गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण/अधिकारी/कर्मी/खिलाड़ी, प्रेस आदि शामिल हुए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है।
साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। उपायुक्त ने कहा कि खेल को पूरा आनंद के साथ खेले और इसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें और बढ़ चढ़ कर योगदान दें।