बोकारो पुलिस के हत्थे चढ़ा इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह

बोकारो,10,अप्रैल 2025: झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए बोकारो एसपी ने बेरमो डीएसपी के नेतृत्व में एक SIT टीम की गठन किया था | इस टीम ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार अपराधियों को धर दबोचा है यह अपराधी बिहार के गया और झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले हैं।


इस गिरोह के लोग विभिन्न जगहों पर घूम कर गाड़ियों की रेकी किया करते थे और उसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे इस मामले की जानकारी देते हुए बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र से एक वाहन की चोरी हुई थी जिसमें बोकारो के एसपी ने एक टीम का गठन किया था और इस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है इनके पास से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है गिरफ्तार चारों चोर बिहार के गया और छात्र के रहने वाले हैं।