डुमरी विधायक पर हमला! बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर केस दर्ज – राजनीतिक टकराव चरम पर!

झारखंड सियासी विवाद
Share Link

बोकारो: डुमरी विधायक जयराम महतो ने बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह और उनके दो समर्थकों मनीष कुमार सिंह और राजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ हमला और तोड़फोड़ का गंभीर मामला दर्ज कराया है।

Maa RamPyari Hospital

डुमरी विधायक का आरोप है कि बोकारो स्टील प्लांट गेट पर आंदोलन के दौरान जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनकी गाड़ी पर हमला किया गया, नंबर प्लेट और बोर्ड को तोड़कर जमीन पर फेंक दिया गया।
मामला 3 अप्रैल का है, जब विस्थापित अप्रेंटिस संघ का आंदोलन चल रहा था, उसी दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।

डुमरी विधायक जयराम महतो का कहना है कि

whatsapp channel Maa RamPyari Hospital

“यह सिर्फ मेरी गाड़ी पर हमला नहीं था, यह डुमरी की जनता के सम्मान पर हमला है। वीडियो सबूत मौजूद हैं। विधायक होने के बावजूद मुझ पर हमला करना लोकतंत्र का अपमान है।जयराम महतो ने सीधा आरोप लगाया कि श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने साजिश के तहत यह हमला किया। उन्होंने कहा कि जब विधायक आंदोलन में आते हैं, तो उनका अपमान होता है – और जब वे बोलते हैं, तो उन्हें विधानसभा की अवमानना का डर दिखाया जाता है।”

वहीं बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा की

the-habitat-ad RKDF

“मुझे मीडिया से FIR की जानकारी मिली है। यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित मामला है। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की डुमरी विधायक जैसी हरकते करते है सच में उनकी जान को खतरा है, इसीलिए उन्होंने Z+ सुरक्षा की मांग की है ।”

मामले की पुष्टि करते हुए बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि डुमरी विधायक की शिकायत पर बोकारो विधायक और दो समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। विधायक की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

झारखंड की राजनीति में विधायकों की आपसी जंग अब सड़क से लेकर थाना तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है की क्या अब लोकतंत्र की भाषा डंडे और गाड़ी तोड़ने से चलेगी? क्या झारखंड की जनता ऐसे प्रतिनिधियों पर भरोसा करेगी जो खुद ही कानून तोड़ रहे हैं? अब देखना है, क्या न्याय मिलेगा – या राजनीति का ये तमाशा यूं ही चलता रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *