महावीर जयंती पर मिहिजाम में दिगंबर जैन समाज की भव्य शोभायात्रा – जयकारों से गूंजा नगर!

जामताड़ा शोभायात्रा
Share Link

जामताड़ा: जामताड़ा जिले के मिहिजाम में आज आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

munadi live 2025 04 10T152657.973
Maa RamPyari Hospital

शोभायात्रा की शुरुआत दिगंबर जैन मंदिर परिसर से हुई और इंदिरा चौक, स्टेशन रोड, मस्जिद रोड होते हुए रेलवे फाटक से निकलकर पी. बैनर्जी रोड तक पहुंची।
भव्य रूप से सजाए गए रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी, जिसे श्रद्धालुओं ने फूलों और दीपों से सजा कर नमन किया।

munadi live 2025 04 10T152631.353

महिलाओं ने रथ के समक्ष मंगल आरती और पूजा-पाठ किया। दिगंबर जैन समाज का निशान ध्वज लिए श्रद्धालु शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे थे।
पीछे-पीछे भक्ति गीत, जयकारे और संदेशों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ती गई।
हर मोड़ पर लोग श्रद्धा से रथ के दर्शन कर रहे थे, आरती कर रहे थे।

whatsapp channel Maa RamPyari Hospital

दिगंबर जैन समाज के मंत्री अनिल जैन ने कहा कि आज महावीर जयंती के शुभ अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। नगरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। जगह-जगह पर भगवान महावीर के रथ की आरती और पूजन हुआ। हमारा उद्देश्य है कि भगवान महावीर का शांति, अहिंसा और सत्य का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *