ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने नारकोटिक्स ब्यूरो अधिकारी को राखी बाँधकर दिया पवित्रता और सुरक्षा का संदेश

राँची: हरमू रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के चौधरी बगान केंद्र में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व विशेष आध्यात्मिक संदेश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो राँची के सहायक निदेशक राणा प्रताप यादव को राखी बाँधकर पवित्रता, आत्मिक सुरक्षा और सच्चे रक्षक भाव का संदेश दिया।

निर्मला बहन ने कहा,
“राखी दो रुपये की वस्तु नहीं, बल्कि यह मनुष्य को विकारों से मुक्त कर परमात्मा से जोड़ने वाला अमूल्य रक्षासूत्र है। जब धरती पर बुराइयों का साम्राज्य होता है, तब करुणामयी परमात्मा इस पवित्र बंधन के माध्यम से मर्यादाओं का स्मरण कराते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान संगम युग में विकारों से रक्षा करने हेतु राखी बंधन की परंपरा परमात्मा द्वारा शुरू की गई, और यह संदेश आज के समय में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।

इस मौके पर राणा प्रताप यादव ने रक्षा सूत्र को ससम्मान स्वीकार करते हुए ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा,
![]()
“इस रक्षाबंधन पर आध्यात्मिक जागरण और नशामुक्ति जैसे विषयों को जोड़ना समाज को सही दिशा देने वाला कदम है।”

केंद्र में उपस्थित अन्य कर्मियों को भी ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा राखी बाँधी गई और पवित्रता व आत्मिक उन्नति का संदेश दिया गया। यह आयोजन सिर्फ एक परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि नशामुक्त, शांतिपूर्ण और मूल्य आधारित समाज की स्थापना की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास था।
मानवता की सेवा में संदेश:
“पवित्रता ही सुख-शांति की जननी है। नया युग – आध्यात्मिक युग होगा, और उसकी नींव पवित्र विचारों, संबंधों और संकल्पों पर टिकी होगी।”
— ब्रह्माकुमारी निर्मला, केंद्र संचालिका