बोकारो में कैंडल मार्च | प्रेम महतो को न्याय की मांग

बोकारो: बोकारो से एक भावुक और आक्रोशित तस्वीर सामने आई है — जहां स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर लाठीचार्ज में मारे गए प्रेम महतो को न्याय दिलाने के लिए विस्थापितों ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च में मृतक की बहन भी शामिल रही, जिसने बीएसएल प्रबंधन और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बोकारो स्टील प्लांट में 3 अप्रैल को सीआईएसएफ और सुरक्षा कर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में प्रेम महतो की मौत के बाद आज विस्थापितों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला।
प्रेम महतो की बहन ने इस मौके पर सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की। प्रेम महतो की बहन की मांग है कि मेरे भाई के साथ जितने भी अप्रेंटिस थे, सबको नौकरी मिले और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। ये कोई हादसा नहीं, हत्या है।”

विस्थापितों का कहना है कि जब तक 1500 अप्रेंटिस को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाता और चतुर्थ वर्ग की बहाली शुरू नहीं होती, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को सीधी चेतावनी दी — अगर ज़रूरत पड़ी, तो कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
बोकारो में विस्थापितों का यह विरोध प्रदर्शन अब सिर्फ नियोजन की मांग नहीं, न्याय की लड़ाई बन गया है। देखना होगा कि बीएसएल प्रबंधन इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है।