
तिरूलडीह थाना के बड़ा लापांग में ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ
सरायकेला : सरायकेला ज़िला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में ताला तोड़कर चोरी का घटनाओं को अंजाम दिया गया। तिरूलडीह थाना क्षेत्र के बड़ा लापांग गांव में अज्ञात चोरों ने दुलाल कर्मकार, सतीश महतो एवं साहेब राम महतो के घर में ताला तोड़कर नगद राशि व जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख की चोरी कर लिया गया…