हर्षोल्लास से मना सीसीएल में स्वतंत्रता दिवस , सीएमडी निलेंदु सिंह ने किया ध्वजारोहण

सीसीएल में स्वतंत्रता दिवस सीसीएल में स्वतंत्रता दिवस

गांधीनगर मुख्यालय में तिरंगा फहराकर सीएमडी ने वीर शहीदों को नमन किया, कंपनी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं साझा कीं

रांची, 15 अगस्त 2025 : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) निलेंदु कुमार सिंह ने गांधीनगर कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी क्रीड़ांगन में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी।

Maa RamPyari Hospital

इस मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, सीआईएसएफ डीआईजी अनुराधा, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी मौजूद रहे। सीएमडी ने सुरक्षा बलों और विद्यार्थियों के परेड का निरीक्षण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों को नमन किया।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 5.13.10 PM

कंपनी की उपलब्धियां और विकास योजनाएं
अपने संबोधन में सीएमडी ने कहा कि यह दिन न केवल आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि एक महान राष्ट्र निर्माण का संकल्प भी है। उन्होंने बताया कि सीसीएल ने पिछले वर्ष उत्पादन और प्रेषण में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की, 5,400 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ (PBT) अर्जित किया और 96% ग्रेड कंफर्मिटी हासिल की।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

पर्यावरण संरक्षण में कंपनी ने 2024–25 में 245 हेक्टेयर वृक्षारोपण किया, जो लक्ष्य से अधिक है। सौर ऊर्जा में पिपरवार (20 मेगावाट) और गिरिडीह (4 मेगावाट) संयंत्रों से उत्पादन हो रहा है। आने वाले समय में KBP ओसीपी शुरू हो चुका है, चंद्रगुप्ता ओसीपी जल्द शुरू होगी और 14.5 एमटी क्षमता की 5 नई वाशरियां लगाई जाएंगी। न्यू कथारा कोकिंग कोल वाशरी को कोल इंडिया की पहली BOO परियोजना बताया गया, जिस पर 380 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

paras-trauma
ccl

सतत विकास और सामाजिक पहलें
सीसीएल ने ‘Highwall Mining’ तकनीक, मियावाकी पद्धति से पौधारोपण, ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम, फॉग कैनन और इको-फ्रेंडली कोल हैंडलिंग प्लांट जैसी पर्यावरण हितैषी तकनीकें अपनाई हैं। खदान जल से 2.4 लाख लोगों को पेयजल और सिंचाई सुविधा दी जा रही है।

the-habitat-ad

सामाजिक जिम्मेदारियों में ‘नन्हा सा दिल’ योजना के तहत 45,000 बच्चों की हृदय जांच और 500 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी होगी। डिजिटल-विद्या, स्टेट लाइब्रेरी, मध्याह्न भोजन रसोई, महिला स्वरोजगार, वृद्धाश्रम और आश्रय गृह जैसी पहलें हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।

adani
15 aug 10

खेल के क्षेत्र में सीसीएल के खेल अकादमी कैडेट्स (JSSPS) ने 1,800 से अधिक पदक जीते हैं, जिनमें 15 अंतर्राष्ट्रीय पदक शामिल हैं। कोल इंडिया रांची मैराथन और माइनिंग टूरिज्म को भी झारखंड की नई पहचान के रूप में सराहा गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के अंत में सीसीएल सुरक्षा जवानों, सीआईएसएफ, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न स्कूलों के बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। डीएवी गांधीनगर, केंद्रीय विद्यालय और ज्ञानोदय स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 5.13.11 PM 1 1

इस समारोह का लाइव प्रसारण सीसीएल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया गया। अंत में सीएमडी, निदेशकगण और अन्य अतिथियों ने तीन रंगों वाले गुब्बारे उड़ाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *