सिरका अरगड्डा कोयलांचल में विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति पर उल्लास का माहौल, छोटू पटेल का हुआ भव्य स्वागत

कोयलांचल स्वागत समारोह

रामगढ़, 12 अप्रैल 2025: मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो द्वारा रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र एवं कोयलांचल क्षेत्र के लिए छोटू पटेल को विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर सिरका अरगड्डा कोयलांचल के आजसू कार्यकर्ताओं ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें श्री छोटू पटेल का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया।

Maa RamPyari Hospital

यह समारोह आज संध्या 5:00 बजे सिरका स्थित अरगड्डा बाजार परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला एवं युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी, पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर श्री छोटू पटेल का स्वागत किया।

image 15

समारोह में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता:

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी, रोहित सोनी, सत्येंद्र महतो, भूपत ठक्कर, मोनू सागर, श्याम पासवान, गुड्डी देवी, बबिता देवी, रीना देवी, अनजन देवी, बंटी सागर, शिवम पिल्लई, अमर सागर, सोनू सागर, रंजीत पासवान, कबीर उर्फ शाहरुख, अभय साहनी, नंदू मलिक, सिंटू सिंह, बबलू बेदिया, अशोक महतो, शांत पासवान, बसंत सागर, गींदरू गोप, किस्तों गोप, कार्तिक पासवान, अजय कुमार, सीताराम पासवान तथा कोयलांचल क्षेत्र के सभी सक्रिय महिला व युवा कार्यकर्ता

विधायक प्रतिनिधि के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाली

the-habitat-ad

क्षेत्रीय नेतृत्व ने इस मनोनयन को कोयलांचल की आवाज़ बताया, महिला कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कई वक्ताओं ने छोटू पटेल को जमीनी कार्यकर्ता और जनसमस्याओं के प्रति समर्पित बताया

happy Teacher Day

छोटू पटेल ने अपने स्वागत समारोह में कहा, “मैं विधायक महोदय के विश्वास और आप सभी के स्नेह का आभारी हूँ। यह सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनसेवा का एक अवसर है। मैं क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सहयोग किया और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *