सीसीएल में अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन
रांची: सीसीएल द्वारा सीआईएल अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन गांधी नगर क्रीड़ांगन, राँची में दिनांक 22.12.2024 से 24.12.2024 तक किया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता में सीआईएल के आनुषंगिक कम्पनियाँ एवं SCCL, (Singareni, Telengana) की टीमें भाग ले रही है । इस प्रतियोगिता के सारे मैच दूधिया रोशनी में गांधी नगर क्रीड़ांगन, राँची में आयोजित किए जायेंगे। इस प्रतियोगिता के तकनीकी संचालन झारखंड वालीबॉल संघ के नेतृत्व में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 22.12.2024 समय 6:00 (संध्या) को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि सीसीएल के हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी–संचालन), एवं पंकज कुमार, (मुख्य सतर्कता अधिकारी) होंगे ।
सीआईएल अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 24.12.2024 को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष सह – प्रबंध निदेशक, सीसीएल होंगे ।