- , Law & Order
- Bihar-Jharkhand
- Jharkhand
- Jharkhand Governance
- Jharkhand Leaders
- Jharkhand News
- Jharkhand Police
- Jharkhand Politics
- Jharkhand Regional Updates
- Jharkhand Updates
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद कर्मियों के परिजनों को सौंपा 1-1 करोड़ का चेक

झारखंड विधानसभा में कांस्टेबल अजीत कुमार, आरक्षी अनिल झा और शिक्षक सुशील मरांडी के आश्रितों को मिला सम्मानजनक सहयोग
रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में विभिन्न दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए राज्य सरकार के तीन कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने कर्मियों के प्रति जिम्मेदार है और उनकी सेवा काल में किसी भी दुर्घटना में निधन होने पर उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।


इस अवसर पर दिवंगत कर्मियों कांस्टेबल स्व. अजीत कुमार (जिला पुलिस बल गुमला), आरक्षी स्व. अनिल कुमार झा (जिला पुलिस बल सरायकेला) और शिक्षक स्व. सुशील कुमार मरांडी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, जिला जामताड़ा) के आश्रितों को सम्मानपूर्वक सहयोग राशि प्रदान की गई।
राज्य सरकार की प्राथमिकता – आश्रितों को पूरा हक
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,
“सेवा में रहते हुए दिवंगत हुए कर्मियों के परिजनों को ससम्मान उनका पूरा हक-अधिकार दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में आज तीन दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को 1-1 करोड़ रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया है।”


उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि दिवंगत कर्मियों के योगदान के प्रति राज्य सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक है।


परिजनों ने जताया आभार
मौके पर दिवंगत कर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।
परिजनों ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की विशेष बीमा कवरेज योजना के अंतर्गत मिली यह राशि उनके परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में अत्यंत सहायक होगी।



आयोजन में कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया झारखंड के हेड एवं महाप्रबंधक श्री विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार, मुख्य प्रबंधक श्री विकास कुमार पांडे सहित अन्य वरीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।