भारत विकास परिषद् द्वारा शिव भक्तों को शीतल पेयजल और पूजन सामग्री का वितरण
रामगढ़:-भारत विकास परिषद् रामगढ़ शाखा द्वारा कोठार DC ऑफिस के पास आज सोमवार 12 अगस्त को प्रातः 8 बजे से शिव भक्तों के बीच शीतल पेयजल नींबू पानी एवम अन्य चीजों का निःशुल्क वितरण किया गया, हज़ारो की संख्या मे कावड़ियों व शिवभक्तों तथा राहगीरों मे निम्बू क़ा शरबत व प्रसाद वितरित किया. भारत विकास परिषद् रामगढ़ शाखा के अध्यक्ष हरीश चौधरी ,सचिव सूरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शुभम सिंघल, आयुष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, आदर्श चौधरी, दीपक खंडेलवाल, रोहित पंसारी मौजूद थे, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी उमेश राजगढ़िया ने दी.
शिव भक्तों की सेवा करना सौभाग्य की बात – हरीश कुमार चौधरीभारत विकास परिषद् द्वारा शिवभक्तों मे शरबत व पूजन सामग्री वितरण