एसपी ने रामगढ़ एसआई का काटा चलान
रामगढ़: रामगढ़ एसपी अचानक जिले के सुभाष चौक पहुंच ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में आ गए सबसे बड़ी बात है की अपने इस ट्रैफिक जांच अभियान में रामगढ़ में पदस्थापित एस आई को हेलमेंट न पहनने पर उनका चालान काटा । देखते ही देखते सुभाष चौक पर गाडियों की लंबी कतार लग गई । कई सालो बाद जिला में यह देखने को मिला है की एसपी ने यातायात की कमान संभाली है । वहीं रामगढ़ एसपी ने बताया कि पिछले एक महीने से लगातार ट्रैफिक को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है , आभियान के साथ कार्रवाई भी की जा रही है।
अभियान का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग ट्रैफिक नियमयो का पालन नही करते है, ट्रिपल लोड गाड़ी चलाते हैं, हेलमेट नहीं पहनते है, अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ नही रखते ऐसे लोगो पर कार्यवाइ करने का निर्देश जिला पुलिस को दिया गया है, ताकि लोगो ऐसी गलती दोबारा नही करें। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के लिहाज़ से रामगढ़ वासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया ।