- अपराध
- अपराध और कानून
- अपराध और गिरफ्तारियां
- अपराध और न्याय
- अपराध और सुरक्षा
- अपराध समाचार
- अलर्ट
- झारखंड
- झारखंड अपडेट
- झारखंड क्राइम
- झारखंड खबर
- ट्रेंडिंग खबरें
- भ्रष्टाचार की खबरें
पाकुड़ में ED की दबिश ,सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यालय में छापेमारी

पाकुड: जिले के मौलाना चौक के समीप संचालित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी लगातर पिछले 35 मिनेट्स से की जा रही है।आगे आपको बता दें कि सुबह 11 बजे ईडी की टीम दर्जनों जवानों के साथ मौलाना चौक पहुंची और एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हजेला शेख के कार्यालय पर धावा बोला दिया है.


वहीं छापेमारी कर रही ईडी के अधिकारी एसडीपीआई के कार्यालयों में दस्तावेजों को खंगाल रही है.मालूम हो कि हाल में ही ईडी ने एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को गिरफ्तार किया था.जिसका विरोध संगठन द्वारा किया गया था।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के निर्देश पर एसडीपीआई के देश के कई जिलों एव राज्यों के कार्यालयों में आज ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।