चुनाव आयोग की मैराथन बैठक आज से रांची में शुरू, विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की होगी समीक्षा

CEC Rajeev Kumar

Jharkhand Assembly Election-2024 झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर आज चुनाव आयोग राजधानी रांची में मैराथन बैठक करेगी। इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करने के लिए रांची पहुंची गई है। चुनाव आयोग आज और कल दो दिनों तक पांच अलग-अलग बैठकें करेगी। आयोग आज सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ भी बैठक करेगी जिसमें तीन क्षेत्रिय दलों व छह राष्ट्रीय दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Maa RamPyari Hospital

इसके बाद ईडी से जुड़े 21 विभागों के साथ भी दोपहर दो बजे से बैठक होगी। दोपहर साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर के साथ भी बैठक प्रस्तावित है। फिर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीप के साथ शाम को साढ़े पांच बजे तक बैठक होनी है। कल राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, एसएसपी, एसपी, प्रमंडलीय आयुक्त, जोनल आईजी और रेंज आईजी के साथ बैठक नौ बजे से दोपहर के दो बजे तक बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *