ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर, बांधडीह में आयोजित किया माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र

60 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने लिया भाग, मीनाक्षी सभरवाल और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन
बोकारो, 30 मई 2025: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत नंदघर, बांधडीह में एक विशेष माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक मिथकों के प्रति जागरूक करना था।

संवाद, जागरूकता और सशक्तिकरण
इस कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया और एक ऐसे विषय पर खुलकर चर्चा की, जिसे समाज में अक्सर उपेक्षित किया जाता है। प्रतिभागियों ने मासिक धर्म से जुड़े सवाल पूछे, मिथकों पर चर्चा की और स्वस्थ आदतों को लेकर जागरूकता प्राप्त की।

मुख्य अतिथि मीनाक्षी सभरवाल, मुख्य गुणवत्ता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा:
“मासिक धर्म स्वच्छता केवल स्वास्थ्य का विषय नहीं है, यह महिलाओं के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण से भी जुड़ा है। ऐसे जागरूकता सत्र हमें एक ऐसे समाज की ओर ले जाते हैं जहां महिलाएं बिना संकोच अपनी बात कह सकें और अपनी सेहत को प्राथमिकता दे सकें।”


स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अहम भूमिका
कार्यक्रम में सरकारी स्वास्थ्य विभाग की काउंसलर श्रीमती आभा कुमारी ने भी भाग लिया। उन्होंने मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, सही आदतें और सामाजिक भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा की।
सत्र में भाग ले रहीं किशोरियों और महिलाओं ने खुलकर सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल, वैज्ञानिक और व्यवहारिक जवाब दिया।
संसाधनों का वितरण
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए, ताकि वे प्राप्त जानकारी को व्यवहार में भी उतार सकें और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बना सकें।
CSR के तहत सशक्त समाज की दिशा में कदम
यह पहल ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक समावेशन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। कंपनी का प्रयास है कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को जागरूकता और संसाधनों के जरिए मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में:
ईएसएल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की एक प्रमुख इकाई, झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी में स्थित है। कंपनी 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता का एकीकृत इस्पात संयंत्र संचालित करती है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप जैसे उत्पाद बनाती है। गुणवत्ता, सतत विकास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी में अग्रणी रहते हुए, ईएसएल राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक सशक्त पहचान बना चुकी है।
Munadi Live पर पढ़ते रहें, जहां हर सामाजिक, औद्योगिक और सामुदायिक पहल को मिलता है सबसे विश्वसनीय मंच।