जेसीबी सहित पांच वाहनों को किया आग के हवाले, बालू की अवैध निकासी और उठाव से होने वाली रंगदारी का है मामला।

रांची। बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट पर बालू की अवैध निकासी और उठाव से होने वाली कमाई में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने जेसीबी सहित पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकों और हाइवा में भर रहे थे।


इसी दौरान आधा दर्जन बाइक पर अपराधी पहुंचे और मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। सबको भगाने के बाद अपराधियों ने मौके पर मौजूद जेसीबी, हाइवा और तीन टर्बो को आग के हवाले कर दिया।
