लातेहार में उग्रवादियों का कहर! चंदवा में पीएलएफआई का हमला, मजदूर को मारी गोली

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में एक बार फिर उग्रवादी दहशत लौट आई है। चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गढ़वा गांव में पीएलएफआई उग्रवादियों ने शुक्रवार देर रात जमकर तांडव मचाया है । हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन उग्रवादियों ने फिरोज अहमद के ईंट भट्ठे और संतोष कंस्ट्रक्शन साइट पर धावा बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग की।

सबसे पहले उग्रवादी ईंट भट्ठा पहुंचे और बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी।
इस गोलीबारी में लोहरदगा निवासी मजदूर अलीम अंसारी को कमर में गोली लगी।
इसके बाद उग्रवादी क्रशर साइट पहुंचे, वहां भी कर्मचारियों को डराया, धमकाया और मोबाइल फोन छीन लिए। करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाने के बाद उग्रवादी भाग निकले।
घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने PLFI कमांडर सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी के नाम से पर्चा छोड़कर जिम्मेदारी भी ली है। घायल मजदूर को चंदवा सीएचसी लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर किया गया।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि लातेहार जैसे इलाकों में उग्रवाद की जड़ें अब भी मजबूत हैं। अब सवाल उठता है की आखिर कब तक मजदूरों की जान ऐसे हमलों में जोखिम में पड़ती रहेगी?