शराब के नशे में धूत अपराधियों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल।
बिहार के गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने शराब के नशे में पहले पुलिस की जीप में टक्कर मार दी। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर अपराधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। घायल अपराधी काकड़कुण्ड गांव का राजू राम बताया गया है घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के समीप की है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस लिखी नंबर एक कार पर कुछ अपराधी पुलिस की जीप को टक्कर मारकर भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने कार सवार अपराधियों का पीछा किया तो काकड़कुण्ड गांव के समीप अपराधियों ने पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए एक देशी कट्टा, व खाली खोखा बरामद किया है। वही इस मामले में एक अन्य अपराधी को हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है।