बेखौफ बदमाशों ने दुकान में घुसकर की फायरिंग। दो युवक घायल।
गोपालगंज : में बेखौफ बदमाशों ने दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दुकान में मौजूद दो युवक घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना बुधवार की देर शाम हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ बाजार के संध्या मार्ट की है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ बाजार स्थित संध्या मार्ट में बुधवार की देर शाम करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दुकान में मौजूद ग्राहक छोटू कुमार व अजित कुमार को गोली लग गयी।
जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुकान के बाहर से चार खोखा भी बरामद किया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस मामले में संध्या मार्ट के मालिक से कोई विवाद नही था। दुकान में मौजूद ग्राहक छोटू कुमार व सागर पटेल का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर फायरिंग की गयी है। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। एसपी अवधेश दिक्षीत ने बताया कि इस मामले को लेकर हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है। गठित एसआइटी की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।