झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों से किया संवाद , परिसम्पतियों का किया वितरण
सरायकेला जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सुदुरवर्ती गांव रूगड़ी में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को पहुंचे । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। जिला पुलिस वल द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उपायुक्त , विधायक सविता महतो , पुलिस अधीक्षक एवं पदाधिकारियों के द्वारा छौ मुखौटा , स्मृति चिन्ह, बुके ,केप व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
राज्यपाल के कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राज्यपाल द्वारा गांवों में जाकर जन संवाद स्थापित करना एक बड़ी पहल के रूप में देखते हुए ग्रामीणों में एक खास उत्साह देखा गया।वहीं राज्यपाल ने ग्रामीणों से पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना, दीदी सखी बाड़ी योजना, प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना आदि के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लिया।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने महिला समितियों के बीच 1 करोड़ 60 लाख का डेमो चेक सी आई एफ योजना के तहत 21 लाख ,वन पट्टा, प्रधानमंत्री जन मन योजना का स्वीकृति पत्र , केसीसी व पीएम किसान योजना का चाभी आदि परिसम्पतियों का वितरण किया। पहली बार ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के किसी सुदुर वर्ती गांव में राज्यपाल पहुंचने से लोगों में खुशी देखते ही बन रहा था।
राज्यपाल ने लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है कि नही इसका भी जानकारी लिए । राज्यपाल के हाथों परिसम्पतियों का वितरण भी किया गया। राज्यपाल 10-45 बजे अपने निर्धारित समय पर पहुंचे और 11-10 बजे जमशेदपुर के लिए प्रस्थान किए । राज्यपाल के आगमन पर चप्पे चप्पे पर पुलिस वल तैनात किया गया था। जिला के डीसी रविशंकर शुक्ल,एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने खुद मोर्चा संभाले हुए थे।
बासाहातु गांव के राहुल मुंडा ने राज्यपाल से गांव का सड़क निर्माण में पहल का मांग रखा । वहीं राज्यपाल ने पत्रकारों को बताया कि वे जनताओं से संवाद करने आए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को रखते हैं तो उस पर सक्षम पदाधिकारी को निर्देश दिया जाएगा।