बोकारो में सीआईएसएफ की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, नई प्रतिभाओं को मिला मंच

बोकारो: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई बीएसएल बोकारो में आयोजित प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह इकाई के परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 11 फरवरी से 19 मार्च तक चली, जिसमें 19 से अधिक खेलों का आयोजन किया गया।

खेलों से बढ़ी फिटनेस और आपसी जुड़ाव
समापन समारोह में डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ बल सदस्यों को आपस में जुड़ने का भी अवसर मिला। इस प्रतियोगिता में केऔसुब (CISF) के बल सदस्यों, महिला कर्मियों, उनके परिवारों और बच्चों को भी भाग लेने का अवसर दिया गया।

प्रतियोगिता में पहली बार हैंडबॉल को मिली जगह
इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन, लॉन टेनिस, कैरम, चेस जैसे खेलों के साथ-साथ पहली बार हैंडबॉल प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया।


प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में 8 जोन में विभाजित 482 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कुल 225 प्रतिभागियों और 27 कमिटी मेंबर्स को सम्मानित किया गया।
उच्चस्तरीय खिलाड़ियों का चयन कर इकाई टीम में शामिल किया गया।
सीआईएसएफ के लिए अहम कदम
इस वार्षिक प्रतियोगिता के माध्यम से नए खिलाड़ियों को निखारने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह और श्रीमती एंजला सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की।