हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में

प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर लिया संज्ञान, तुरंत की कार्रवाई

Maa RamPyari Hospital

विधायक प्रदीप प्रसाद के हस्तक्षेप से अस्पताल में ऑफलाइन पर्ची प्रक्रिया फिर से शुरू

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। आम जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की। अस्पताल में पिछले दो-तीन दिनों से केवल ऑनलाइन पर्ची काटने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.49 d06bf594
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

खासतौर पर वे लोग, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जो ऑनलाइन प्रक्रिया से परिचित नहीं हैं, वे इस नई व्यवस्था के कारण अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ हो रहे थे। विधायक ने इसे गहरी चिंता का विषय बताते हुए डीसी,डीडीसी से वार्ता किया वही अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि तुरंत ऑफलाइन पर्ची काटने की सुविधा बहाल की जाए।

paras-trauma
ccl

विधायक के निर्देश के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ऑफलाइन पर्ची काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.44 d54f58ac
the-habitat-ad

एम्बुलेंस की बदहाली पर जताई नाराजगी

adani
15 aug 10

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस की खराब स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कई एम्बुलेंस लंबे समय से मरम्मत के अभाव में अनुपयोगी पड़ी हुई हैं। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी एम्बुलेंस को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि मरीजों को समय पर सुविधा मिल सके।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.44 8c3617d1

पोस्टमार्टम प्रक्रिया में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त

विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में मृतकों के परिजनों को और ज्यादा परेशान न किया जाए। पोस्टमार्टम कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि परिजन अपने परिजनों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बिना किसी कठिनाई के कर सकें।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.50 9158b001

अस्पताल में लचर व्यवस्था पर अधिकारियों को कड़ी फटकार

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में फैली अन्य अव्यवस्थाओं पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने अस्पताल में सही समय पर इलाज न मिलने की शिकायतों पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अस्पताल की हर व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मुहैया कराई जाएं।
सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए है, यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने अधिकारियों से कहा की यदि भविष्य में ऐसी शिकायतें दोबारा मिलती हैं, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.45 03db7041

मरीजों और परिजनों से की सीधी बातचीत

निरीक्षण के दौरान विधायक ने मरीजों और उनके परिजनों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। कई मरीजों ने पर्ची कटाने में हो रही समस्याओं, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और दवाइयों की कमी के बारे में जानकारी दी। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.45 707c2972

विधायक ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और मरीजों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.46 929cea88

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल के दौरे से यह स्पष्ट कर दिया कि वह जनता की सेवा के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने कहा की मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह मेरी पहली प्राथमिकता है। अस्पताल में हर सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि जनता को राहत मिल सके।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.46 de3dfdf2

अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया शुरू

विधायक के निर्देश के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने कई जरूरी कदम उठाए। मरीजों के लिए ऑफलाइन पर्ची काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई,मरीजों और उनके परिजनों ने विधायक के इस त्वरित और प्रभावी कदम की सराहना की।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.50 34021e04

अस्पताल में मौजूद एक मरीज के परिजन ने कहा ने कहा की हमारे विधायक जी का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने हमारी तकलीफ को समझा और तुरंत हल किया। अब हमें अस्पताल में इलाज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.47 cf123a29

विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनता से अपील की कि यदि उन्हें अस्पताल या किसी अन्य सरकारी सेवा में कोई समस्या हो, तो वे तुरंत उनके कार्यालय तथा सदर अस्पताल में स्थित संजीवनी सेवा कुटीर में शिकायत करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। जनता की सेवा ही मेरा धर्म है, और उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.47 56ba5612

मीडिया से बातचीत के दौरान हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं बेहद चिंताजनक हैं। केवल ऑनलाइन पर्ची प्रक्रिया से मरीजों को भारी दिक्कत हो रही थी, जिसे मैंने तुरंत ऑफलाइन शुरू करवाया। एम्बुलेंस सेवा, दवाइयों की उपलब्धता और पोस्टमार्टम प्रक्रिया में सुधार के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा मेरी प्राथमिकता है। यदि कोई समस्या हो, तो जनता तुरंत मुझसे संपर्क करे। अस्पताल जनता की सेवा के लिए है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

WhatsApp Image 2025 01 09 at 09.53.51 1dbc6c90

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *