हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर चरही में 450 महिलाओं को मिला पोषण किट, स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ा कदम

गेल (इंडिया) लिमिटेड और यूथ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित पोषण किट वितरण शिविर में मांडू क्षेत्र की गर्भवती और धात्री महिलाओं को मिला पोषण का समर्थन
चरही/हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही स्थित सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को “स्वस्थ मेला-सह- पोषण किट वितरण शिविर” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन खास तौर पर चुरचू प्रखंड क्षेत्र की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समर्पित था। इस अवसर पर 450 महिलाओं के बीच पोषण किट वितरित की गई, जिसका उद्देश्य ‘स्वस्थ मां और मजबूत बच्चा’ के सपने को साकार करना था।

इस पहल को सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जन्मा बताया और इसे गेल (इंडिया) लिमिटेड के सीएसआर फंड एवं यूथ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से साकार किया गया। यह कोई पहली बार नहीं था, इससे पूर्व भी पतरातू प्रखंड में इसी तरह 2400 महिलाओं के बीच पोषण किट का वितरण किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद मनीष जायसवाल, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो और अन्य अतिथियों ने तुलसी पौधारोपण और पोषण किट विमोचन कर की। सांकेतिक रूप से एक दर्जन महिलाओं को मंच पर किट सौंपे गए, जिसके बाद वितरण शिविर का विधिवत आरंभ हुआ।
स्वस्थ राष्ट्र की नींव हैं स्वस्थ मां और बच्चे: सांसद मनीष जायसवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और समर्थ बनाने के लिए महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर फोकस करना जरूरी है। “जब मां स्वस्थ होगी, तभी समाज और राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा,” उन्होंने कहा। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय कंपनियों के सीएसआर फंड का जनकल्याण में सदुपयोग उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह केवल एक शुरुआत है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि हर गर्भवती और धात्री महिला तक यह सहायता पहुँच सके।

मांडू विधायक ने की सराहना, गेल अधिकारी ने जताई प्रतिबद्धता
मांडू विधायक निर्मल महतो ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सांसद की जनसेवा भावना को सराहा। गेल (इंडिया) लिमिटेड के अधिकारी आदित्य पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘गेल आरोग्यम योजना’ के तहत सांसद के अनुरोध पर शुरू किया गया है और भविष्य में भी इसी तरह के जनकल्याणकारी प्रयास जारी रहेंगे।

स्वास्थ्य जांच और पोषण जागरूकता भी बनी कार्यक्रम की खास बात
इस आयोजन में केवल पोषण किट ही नहीं वितरित किए गए, बल्कि एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया था, जिसमें मेडिक्योर हॉस्पिटल, रांची के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. अमिताभ कुमार ने पोषण किट में दी गई सामग्री की उपयोगिता को विस्तार से बताया और महिलाओं को सही सेवन विधि समझाई। साथ ही, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


कौन-कौन रहे मौजूद
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार ने की और संचालन सह-सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह ने किया। मुख्य रूप से मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि रणजीत पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगनू सिंह, मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित विभिन्न मंडल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने इस शिविर में भाग लिया।
यह आयोजन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की उस सोच को दर्शाता है जो महिला और बाल स्वास्थ्य को राष्ट्र निर्माण की पहली सीढ़ी मानती है। पोषण किट वितरण जैसे कदम समाज को स्वस्थ बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे प्रयासों की आवश्यकता पूरे राज्य में है और यदि इस मॉडल को और विस्तारित किया जाए तो झारखंड कुपोषण मुक्त राज्य बनने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा सकता है।