कदमा में ऑटोमेटिक पिस्टल और देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कदमा हथियार बरामदगी
Share Link

जमशेदपुर,23 जून 2025:
जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया स्थित टीसी कॉलोनी रोड के पास से हरिकेश पटेल नामक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, और एक देशी कट्टा बरामद किया है।

Maa RamPyari Hospital

सूचना मिली, टीम बनी और ऑपरेशन सफल

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिकेश पटेल को मौके पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

Maa RamPyari Hospital

हथियार शौचालय में छुपा कर रखा था

पूछताछ के दौरान आरोपी हरिकेश पटेल ने कबूल किया कि उसने हथियारों को बगल के खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर वहाँ से एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल (मैगजीन रहित), दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा,बरामद किया गया ।

the-habitat-ad RKDF

सिटी एसपी ने दी सख्त चेतावनी

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा,

“अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों को खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *