कदमा में ऑटोमेटिक पिस्टल और देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जमशेदपुर,23 जून 2025:
जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया स्थित टीसी कॉलोनी रोड के पास से हरिकेश पटेल नामक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, और एक देशी कट्टा बरामद किया है।

सूचना मिली, टीम बनी और ऑपरेशन सफल
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिकेश पटेल को मौके पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

हथियार शौचालय में छुपा कर रखा था

पूछताछ के दौरान आरोपी हरिकेश पटेल ने कबूल किया कि उसने हथियारों को बगल के खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर वहाँ से एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल (मैगजीन रहित), दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा,बरामद किया गया ।


सिटी एसपी ने दी सख्त चेतावनी
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा,
“अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों को खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।