जामताड़ा में साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, मनी ट्रेल खंगालने में जुटी पुलिस
झारखंड का जामताड़ा एक बार फिर साइबर अपराध को लेकर सुर्खियों में है। जिले की साइबर थाना पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव स्थित बुढ़ा-बुढ़ी थान डंगाल के पास छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें चार साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। इन अपराधियों ने ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित कर मनी ट्रेल के माध्यम से रकम को कई जगहों तक पहुंचाया था।
अब पुलिस उन सभी लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है, जिन तक ठगी के पैसे पहुंचे हैं।
जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अपराधियों के पास से भारी मात्रा में साइबर ठगी से जुड़ा सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 8 फर्जी मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
एसडीपीओ ने कहा कि मनी ट्रेल के माध्यम से साइबर अपराधियों ने ठगी के पैसे कई लोगों तक पहुंचाए हैं। पुलिस अब उन सभी को ट्रैक कर कार्रवाई करने जा रही है। जामताड़ा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है।