24 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र को लेकर तैयारी

आगामी 24 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक प्रस्तावित झारखंड विधानसभा के षष्ठम विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के सफल एवं सुचारु संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में विधायक दल के नेताओं और प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह बजट सत्र मजबूती से चलेगा और राज्य के विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं पर सार्थक चर्चा होगी। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बजट सत्र के दौरान सभी विषयों पर खुली और रचनात्मक बहस होनी चाहिए ताकि झारखंड के नागरिकों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर प्रभावी निर्णय लिए जा सकें।

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने भी बैठक में सदन के सुचारु संचालन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और सभी दलों से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि विधानसभा एक लोकतांत्रिक मंच है, जहां विभिन्न विषयों पर स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए और सरकार व विपक्ष के बीच संवाद का सही संतुलन बना रहना चाहिए।

बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी राय रखी और सरकार से बजट सत्र के दौरान महत्वपूर्ण जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की मांग की।