दिवंगत पत्रकार सुदेश की विधवा को मिली स्थायी नौकरी, उपायुक्त ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की

सरायकेला-खरसावां: दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की विधवा मोहिनी सिंह को प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के प्रस्ताव पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्थायी नौकरी दिलाई। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसपी मुकेश कुमार लुनायत और प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में उपायुक्त ने मोहिनी सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपा।

इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भावुक हो गए और स्वीकार किया कि यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जिला प्रशासन पत्रकारों और उनके परिजनों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहेगा।
प्रेस क्लब की अपील और प्रशासन का सहयोग

प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने उपायुक्त को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन ने मानवीय संवेदनाओं के साथ क्लब के प्रस्ताव को स्वीकार कर दिवंगत पत्रकार के परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुटता बनाए रखने और राज्य सरकार से पत्रकारों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की।

यह एक ऐतिहासिक कदम

यह फैसला न केवल दिवंगत पत्रकार के परिवार के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक कदम भी है। यह दर्शाता है कि सरकार और प्रशासन पत्रकारों के योगदान को स्वीकार करते हुए उनके अधिकारों और परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग

इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव मो. रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो और विपिन वार्ष्णेय, कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंड, प्रमोद कुमार सिंह, विश्वरूप पांडा, नवीन प्रधान, सुमन मोदक, विजय साव, दुर्गा राव, रविकांत गोप, उमाकांत कर, कल्याण पात्रो, संजय सत्पथी सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
सरकार से पत्रकारों के लिए ठोस नीति की मांग
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने झारखंड सरकार से पत्रकारों के हित में ठोस नीतियां लागू करने और संकट में पड़े पत्रकारों व उनके परिवारों के लिए सहायता योजनाओं की घोषणा करने की मांग की।