मुख्यमंत्री आवास पहुंचे झामुमो विधायक, बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का किया खंडन

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, और समीर महंती आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच यह मुलाकात सुर्खियों में रही।

रामदास सोरेन ने हाल ही में एक पत्र जारी कर बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया था, और आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद इन सभी विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।

विधायकों ने स्पष्ट किया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे और बीजेपी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

इस मुलाकात से झामुमो और बीजेपी के बीच की राजनीतिक सरगर्मियों पर विराम लगाने की कोशिश की गई है।