राजद की संयुक्त बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा, कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी देने की रखी मांग

Share Link

रामगढ के रांची रोड स्थित होटल पंचवटी में राष्ट्रीय जनता दल रामगढ़ औऱ हजारीबाग जिला की संयुक्त बैठक की गयी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गिरधारी गोप संयोजक विशेष समिति सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजद और विशिष्ट अतिथि के रूप में आबिद अली विशेष समिति सदस्य सह महासचिव झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष गुलजार अंसारी ने की और संचालन प्रवक्ता सुबोध कुमार सिंह रामगढ़ जिला ने किया।

Maa RamPyari Hospital

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी औऱ सभी प्रखंड अध्यक्ष सचिव एवं कार्यकर्ताओं से संगठन की जानकारी ली गई। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव मे रामगढ़ पतरातु मांडू औऱ हजारीबाग से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व से प्रत्याशी देने की मांग की। मुख्य अतिथि ने सब की बातों को सुनते हुवे कहा की झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल की विशेष समिति का गठन किया गया है , जो सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर जानकारी हासिल करेगी औऱ आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी अगर झारखंड में गठबंधन धर्म का पालन सही तरीके से नहीं किया गया तो राष्ट्रीय जनता दल आमने-सामने दो दो हाथ करने के लिए तैयार है । कार्यकर्ताओं ने मांडू विधानसभा सीट से गुलजार अंसारी को प्रत्याशी बनाने की मांग भी की ।

बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ जिला प्रभारी विजय कुमार राम,संतोष यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद के वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी, हजारीबाग जिला प्रभारी अर्जुन यादव, हाजी अलाउद्दीन मंसूरी, महिला जिला अध्यक्ष सुषमा देवी, जिला सचिव परवेज आलम, राजकुमार केसरी,वाहिद अंसारी, एजाज शेख, प्रदीप महतो,अकबर खान, अयूब अली, ओम प्रकाश राम, नंदकिशोर महतो सभी प्रखंड अध्यक्ष सचिव सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *