लेवी वसूलने आए जेएसजेएमएम सुप्रीमो को ग्रामीणों ने जमकर धुना, अस्पताल में मौत.

लातेहार जिले के चंदवा में लेवी वसूलने आये जेएसजेएमएम सुप्रीमो किशोर नायक को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर धुना डाला, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दे कि जेएसजेएमएम सुप्रीमो किशोर नायक क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए आया था। जहां उसने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी, फायरिंग किये जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे उसके बाद ग्रामीणों ने हमला बोलते हुए अपराधियों की जमकर धुनाई कर डाली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा कुछ अपराधियों को गिरफ्त मे भी लिए जाने की बात सामने आ रही है।
मृतक अपराधी की पहचान क्षेत्र के नामचीन अपराधी किशोर नायक के रूप में हो रही जिसपे दर्जनों मामले दर्ज थे