कल्पना सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर तीखा पलटवार – नवरात्रि में नारी अपमान शर्मनाक
Ranchi: गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने बाबूलाल मरांडी के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी को गोगो दीदी योजना की सफलता से बौखलाया हुआ बताया था। बाबूलाल ने अपने बयान में हेमंत और उनकी पत्नी की तुलना ठग बंटी और बबली से भी की थी।
कल्पना सोरेन ने इस पर पलटवार करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है आदरणीय बाबूलाल जी! मैं हेमंत जी की पत्नी होने के साथ गांडेय की महान जनता का प्रतिनिधित्व भी करती हूं। इससे पहले मैं एक शिक्षिका थी और राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था, पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मुझे मजबूरी में आना पड़ा। यह बेहद शर्मनाक है कि जब पूरा देश नवरात्रि में नारी शक्ति की उपासना कर रहा है, तब आप एक महिला का अपमान करने में लगे हैं। मैं माता रानी से प्रार्थना करती हूं कि आपकी सोच और विचारधारा में सुधार आए।”
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने अपने एक बयान में कहा था कि गोगो दीदी योजना की झारखंड की महिलाओं के बीच बढ़ती लोकप्रियता से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी असहज महसूस कर रहे हैं और इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि हेमंत सरकारी अधिकारियों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने और धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।