केशव महतो कमलेश चादरपोशी के लिए पहुंचे रिसालदार बाबा के मजार

keshav keshav
Share Link

रांची :डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का इन दिनों सालाना उर्स चल रहा है. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश देर शाम चादरपोशी के लिए बाबा के मजार पर पहुंचे. इस अवसर पर पारंपरिक ढंग से अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने चादरपोशी कर राज्य की सुख, समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की |अध्यक्ष के साथ मंजूर अहमद अंसारी, अभिलाष साहू, सतीश पौल मुजनी, हुसैन खान, रविंद्र सिंह,विनय सिन्हा दीपु, आलोक कुमार दुबे, परवेज आलम, सदर अयुब गद्दी, जावेद अनवर ,जेनुअल वारिस कुरेशी ,शकील अख्तर भी मौजूद थे और उन्होंने भी चादरपोशी कर राज्य के अमन चैन के लिए दुआ मांगी. चादरपोशी के बाद केशव जी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उर्स के मौके पर हम लोग रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादर चढ़ाने आए हैं. यहां के प्रति एक श्रद्धा है उसे श्रद्धा को और हम सब लोग मिलकर के कैसे मजबूत करें ये संकल्प के साथ यहां आते हैं. केशव जी ने कहा कि मैं चाहूंगा कि पूरे राज्यवासी अमन चैन से रहे यही दुआ करते हैं.

Maa RamPyari Hospital

डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा का दरगाह सभी धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है. अति प्राचीन इस दरगाह पर वैसे तो सालों भर लोगों का आना लगा हुआ रहता है मगर सालाना उर्स के मौके पर दूर दूर से लोग यहां आते हैं. मान्यता है कि इस स्थान पर आकर जो भी दुआ मांगी जाती है वह पूरा हो जाता है. यही वजह है कि आम लोगों, हर वर्ग के साथ साथ राजनेताओं का जमावड़ा यहां उर्स के मौके पर वृहत रुप से देखी जाती है.यही खूबसूरत हमारे झारखंड की हमारे देश की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *