राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने आयोजित की चौदहवीं रोटी बैंक शिविर

WhatsApp Image 2024 08 27 at 6.16.55 PM

राँची : समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीस सर्कल गत कुछ महीनो से हर शुक्रवार रिम्स बरीयातु राँची स्थित रोटी बैंक के माध्यम से लोगों को रात्रि भोज करवाते हैं जो कि निशुल्क उपलब्ध किया जाता है। हर मंगलवार एवं शुक्रवार को इस भोजन के व्यय का निर्वाहन राउंडटेबल, लेडीज़ सर्कल एवं उनके सदस्य करते है। इसी क्रम में एक जुलाई से बीते मंगलवार को राउंडटेबल रोटी बैंक की चौदहवीं खेप का आयोजन बरियातु रिम्स राँची के कैम्पस में किया गया। इस कार्यक्रम में सदस्यगण अपने परिवार के साथ भोजन परोसने का कार्य करते हैं। संयोजक साकार मोहता, अध्यक्ष अविनाश जैन, रितेश गुप्ता, एचटी अनीश सराफ़्फ़, मेंटर अरविंद राजगढ़िया, मनीष जैन, संदीप खेमका, चेतन जैन, विवेक जैन, आयुष मोदी एवं अपूर्व मोदी, अंशु गुप्ता, लेडीस सर्कल अध्यक्षा प्रीति सराफ़्फ़, नीतिका मोहता, नेहा खेमका, ऋचा राजगढ़िया, सूची जैन, हर्षा जैन, रैना जैन, अंकिता मोदी ने अब तक इस नेक कार्य में अपनी सेवा दी है एवं इसे प्रायोजित किया है। साथ ही पूर्व अध्यक्ष राहुल सिंघानिया, उपाध्यक्ष आकाश खोसला, सचिव आयुष मोदी समेत अन्य सदस्यों ने आयोजन के सफल क्रीयानवन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Maa RamPyari Hospital


गौरतलब हो की एक रोटी बैंक के आयोजन में सैंकड़ों लोग भोजन करते हैं।राँची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल का एक साल में एक सौ दस रोटी बैंक शिविर के आयोजन एवं प्रायोजन का लक्ष्य है। उक्त जानकारी राउंडटेबल के सदस्य पौरुष जैन ने दी।
राउंडटेबल का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एजुकेशन है जिसके तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए अपने खर्च पर स्कूल, क्लासरूम एवं लाइब्रेरी का निर्माण किया जाता है।राउंडटेबल ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल हजाम बस्ती, हटिया राँची में पिछले ४ वर्षों में आठ क्लासरूम का निर्माण एवं टोयलेट ब्लॉक का निर्माण किया है। इस स्कूल में आस पास के तीन पाँच सौ से ज़्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *