बोकारो में किया गया लाइव इंडोस्कॉपी वर्कशॉप का आयोजन, गरीब महिलाओ का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन…

बोकारो : झारखंड के बोकारो मे शनिवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिंटलॉजी एन्ड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी (ISOPARB ) बोकारो और विमेंस हॉस्पिटल एंड फ्रटिलिटी रिसर्च सेंटर पटना के तरफ से लाइव इंडोस्कॉपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस दौरान विख्यात लेप्रोसकॉपिक सर्जन डॉ. संजीव कुमार के द्वारा दूरबीन विधि से 10 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। डॉ. संजीव ने बताया की तकनीक का इस्तेमाल कर आने वाले दिनों मे सभी गायनी डॉक्टरों को लेप्रोस्कोपिक एवं दूरबीन पद्धति का से ही ऑपरेशन करना होगा लिए इस ऑपरेशन के जरिए मात्र चार से पांच घंटे में मरीज स्वस्थ हो जाता है।

वह अपने घर कामकाज में जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि महिला स्वस्थ नहीं रही तो पूरा परिवार बिखर जाता है लिए इस पद्धति के ऑपरेशन के लिए काफी खर्च कर दूसरे जगह जाना पड़ता था। हमने छोटा-सा प्रयास से पहले पटना में ट्रेनिंग सेंटर खोला जो झारखंड बिहार एवं अन्य जगह से गायनी डॉक्टर इसका प्रशिक्षण ले सकते हैं लिए वहीं, गायनी डॉक्टरों ने इसे बेहतर बताया आने वाला समय इस ऑपरेशन से मरीज को काफी फायदा मिलेगा सभी ने डॉक्टर संजीव कुमार की पटना से आकर इस वर्कशॉप को प्रशिक्षण दिलाने के लिए काफी सराहना किया लिए नीलम हॉस्पिटल का डायरेक्टर रतन केजरीवाल ने डॉ. संजीव कुमार के दूरबीन सिस्टम पद्धति के ऑपरेशन का स्वागत किया l