नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : दो हार्डकोर नक्सली ढेर
चाईबासा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को सोनुआ थाना क्षेत्र के नचलदा जंगल में हुई मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) के सक्रिय दस्ते अमित मुंडा गिरोह के दो हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर संजय गंझू और हेमंती मंझियाइन के रूप में हुई है।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
उनके पास से नक्सली साहित्य और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं, जिससे संगठन की गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
मुठभेड़ के बाद झारखंड पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता खुद चक्रधरपुर पहुंचे और सुरक्षाबलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है। इसे नक्सलवाद नहीं बल्कि गुंडाराज करार देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अब कानून का राज है और सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही हैं।
बता दे कि मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हुआ, जिसे उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
इस मौके पर जोनल आईजी अखिलेश झा, एसपी आशुतोष शेखर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरक्षा एजेंसियां लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चला रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभियान तेज किया जाएगा और नक्सलियों की कमर तोड़ने तक कार्रवाई जारी रहेगी।