रामगढ़ में सांसद और विधायक ने किया 01 करोड़ 18 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास

रामगढ़ से मुकेश कुमार की खबर : गणेश चतुर्थी के मौके पर शनिवार को रामगढ़ शहर में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने संयुक्त रूप से डीएमएफटी योजना के तहत कल 1 करोड़ 18 लाख रुपए लागत से शुरू होने वाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के नेहरू रोड़, छावनी वर्क शॉप से राजस्थान कलेवालय तक पेवर पथ निर्माण ( लंबाई 850 मीटर) और फिर रामगढ़ के कुम्हारटोली रोड़ नेशनल स्टोर से वैष्णव देवी मंदिर तक पेवर पथ का निर्माण कार्य ( लंबाई 650 मीटर) का सांसद मनीष जायसवाल और विधायक सुनीता चौधरी ने शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं के साथ मोहल्ले वासियों ने नेताद्वय का फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया ।


मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है और रामगढ़ शहर के विकास में ऐसे पथों का निर्माण होने से शहर की सुंदरता के साथ लोगों को आवागमन और परिवहन में भी सुविधा होगी ।इस अवसर पर सांसद छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी से मिले और विकास को लेकर की चर्चा की।


मौके पर विशेषरूप से छावनी परिषद, रामगढ़ के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अनंत आकाश, भाजपा नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, आजसू नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भाजपा नेता भाजपा नेता राजीव जायसवाल,विजय जायसवाल, पंकज साहा, सत्यदेव ठाकुर, ब्रजेश पाठक, सरदार अनमोल सिंह, संजय बनारसी, ऋषिकेश सिंह, अनुपमा सिंह, विभन सिंह, राजेश ठाकुर, अंकित सिंह, राहुल पासवान, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।