मेरे नन्हे कदम” प्ले स्कूल ने 11वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया
रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में “मेरे नन्हे कदम” प्ले स्कूल ने अपना 11वां वार्षिक उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें सीमा चितलांगिया (प्रिंसिपल, बिजफोर्ड स्कूल), डॉ. सुनील कुमार (प्रिंसिपल, जी.डी. गोयंका स्कूल), प्रणव रॉय (डायरेक्टर, लेडी के.सी. रॉय मेमोरियल स्कूल), सुधीर तिवारी (डायरेक्टर, टेंडर हार्ट स्कूल), डॉ. रंजना स्वरूप (डायरेक्टर, शारदा ग्लोबल स्कूल), रेखा नायडू (प्रिंसिपल, मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल), और राजेश पिल्लई (प्रिंसिपल, केराली स्कूल) उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निर्देशिका विभा सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उत्सव में स्कूल की दोनों शाखाओं के 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिनकी प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रावणी सुमित द्वारा प्रस्तुत “आई गिरी नंदिनी नृत्य” और शिव तांडव से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद, शिक्षकों और बच्चों के रिश्ते की गहराई को दर्शाते हुए “मां मेरी मां” गीत पर प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने परंपरागत नृत्य के साथ-साथ पश्चिमी संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की, जिससे भारतीय और वैश्विक संस्कृतियों का अद्भुत समागम दिखा।
“मेरे नन्हे कदम” पिछले 11 वर्षों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। यह स्कूल बच्चों को न केवल शिक्षा, बल्कि उनकी रचनात्मकता और सांस्कृतिक विकास के लिए भी प्रेरित करता आ रहा है।
इस वार्षिक उत्सव ने स्कूल की उपलब्धियों को उजागर करते हुए बच्चों, शिक्षकों, और अभिभावकों के बीच एक मजबूत सामंजस्य का प्रदर्शन किया।