रामगढ़ पहुंचे कोयला राज्य मंत्री, सांसद मनीष जायसवाल ने किया भव्य स्वागत

भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, कोयला मंत्रालय की योजनाओं पर चर्चा की संभावना
रामगढ़, 4 मई 2025: भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे आज अपने झारखंड प्रवास के क्रम में रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ क्षेत्रीय नेतृत्व से मुलाकात भी की। जैसे ही मंत्री जी का काफिला रामगढ़ के सैनी होटल के समीप पहुंचा, वहां पहले से मौजूद हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर एवं पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन
कोयला राज्य मंत्री के स्वागत में भाजपा रामगढ़ इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, वरिष्ठ नेता कुंटू बाबू, रणजीत पांडे, छोटन सिंह, सरदार अनमोल सिंह, सूर्यवंश श्रीवास्तव, ऋषिकेश सिंह, शीतल सिंह, कुणाल दास, राजेश ठाकुर, मणिशंकर ठाकुर, मिथलेश मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।


कोयला क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद
बताया जा रहा है कि मंत्री श्री दुबे रामगढ़ में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं, जहां कोयला क्षेत्र से जुड़े मुद्दों, विकास योजनाओं एवं स्थानीय आवश्यकताओं पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद की संभावना है। उनके इस दौरे को रामगढ़ जिले के लिए विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
स्थानीय नेतृत्व और केंद्र सरकार के बीच समन्वय मजबूत
मंत्री सतीश चंद्र दुबे का यह दौरा न सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं के जमीनी कार्यान्वयन की निगरानी के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि केंद्र और स्थानीय नेतृत्व के बीच नियोजन और समन्वय निरंतर प्रगाढ़ हो रहा है।