पतरातू लेक रिसॉर्ट में दो दिवसीय मिस यूनिवर्स झारखंड प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन।
टीम बेड एक्स – बिनेस्स एन्टेर्प्रेनुअल डेवलपमेंट एक्सपेरिएण्टियल के तत्वधान में पतरातू स्थित झारखण्ड पर्यटन द्वारा संचालित पतरातू लेक रिसोर्ट में मिस यूनिवर्स झारखण्ड प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। दो दिवसीय चलने वाले प्रतियोगिता के पहले दिन इस प्रतियोगिता में झारखण्ड भर के विभिन्न ज़िलों में से लगभग 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनका आधिकारिक संगरक्षक मिस तान्या सिन्हा ( मिस ग्लोब इंटरनेशनल 2022) कर रही हैं।
बताया गया कि इस प्रतियोगिता का आंकलन करने दिल्ली से नेशनल डायरेक्टर की टीम शामिल होंगे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 10 उप दौर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें आये प्रतिभागी झारखण्ड राज्य की सुंदरता और पर्यटन को भी दर्शायेंगे।
इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी आगे जा कर मिस इंडिया 2024 नेशनल इवेंट में भाग लेंगे और झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधितव करेंगे। दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता की कमान ग्लमानंद कंपनी के पास हैं। बेड एक्स – रांची आधारित एक पूर्ण रूप से कार्यक्रम संचालन टीम इंगेजमेंट और आयोजन स्टार्ट उप कंपनी है जिसके तीन सह संस्थापक – अर्पित कुमार श्रेयांश जैन और हर्ष गखर हैं।