विधायक नें चांडिल व नीमडीह में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ संग किया मंथन

savita mahto
Share Link

पांच फरवरी को कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड में होगा मंथन

सरायकेला: ईचागढ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल, नीमडीह, ईचागढ, कुकडु व कपाली नप मे सदस्यता अभियान को लेकर झामुमो जिला संयोजक मंडली द्वारा निर्देश दिए। साथ मे शुक्रवार को चांडिल प्रखंड के एक होटल व नीमडीह प्रखंड के फारेस्ट डाक बांगला मे सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सविता महतो व झामुमो जिला संयोजक सदस्य नें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Maa RamPyari Hospital

बैठक में झामुमो जिला संयोजक मंडली ने यथाशीघ्र सदस्यता अभियान को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान ईचागढ विधायक सविता महतो ने पदाधिकारीग व कार्यकर्ताओ को सदस्यता अभियान चलाने को लेकर केद्रीय समिति का निर्देश को पालन करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ से गांव गांव जाकर हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए कार्या को पंहुचाकर सदस्ता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने को कहा। इसी क्रम में उन्होंने कहा आगामी 5 फ़रवरी को कुकड़ू में 11 बजे व ईचागढ़ प्रखंड में 2 बजे बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर झामुमो जिला संयोजक सदस्य गुरूचरण किस्कू, चारूचांद किस्कू, सुधीर महतो, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, सुधीर किस्कू, कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, पशुपति महतो, शंकर सिंह सरदार, बैद्यनाथ टुडू, दिनबंधु महतो, दिलीप किस्कु, धर्मु गोप, हरेकृष्ण सिंह सरदार, सुदामा हेंब्रम, अर्जुन सिंह मुंडा, सुनील सिंह, टिंकू महतो, पतित दास, समर भुईया आदि दोनों प्रखंड के झामुमो कार्यकर्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *