सांसद मनीष जायसवाल ने रामनवमी समिति के बीच किया अस्त्र शस्त्र का वितरण

manish jaishwal (1) manish jaishwal (1)

रामगढ : शहर के गोला रोड स्थित साहू धर्मशाला में शनिवार को रामनवमी को भव्य रूप से मनाने के लिए हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा रामनवमी समिति व अखाड़ा के राम भक्तों के बीच अस्त्र शस्त्र का वितरण किया ।
इस वितरण समारोह में भाजपा के पदाधिकारियों , सांसद प्रतिनिधिगण,रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों के साथ छावनी परिषद व नगर परिषद रामनवमी समिति व अखाड़ा के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए।

Maa RamPyari Hospital

सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल से रामनवमी समिति के सदस्यों के साथ साथ रामगढ़ वासियों में भी उत्साह देखने को मिला। उपस्थित समिति के लोगो ने कहा कि पहली बार हजारीबाग के किसी सांसद ने रामनवमी हमे प्रकार का सम्मान और प्रोत्साहन देने का काम किया है।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामनवमी हमारे धर्म का एक बहुत बड़ा त्यौहार है, जिसे हिन्दू धर्मावलंबी बड़े धूम धाम से मानते है। हर हिंदू भाई बहन को अपने धर्म और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए रामनवमी को भव्य और शांतिपूर्ण रूप से मनाने की जरूरत है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

WhatsApp Image 2025 03 22 at 5.52.34 PM
paras-trauma
ccl

इस वितरण समारोह में लगभग 20 अखाड़ा व समितियों के बीच अस्त्र शस्त्र का वितरण किया गया। वितरण समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता,महामंत्री विजय जायसवाल,राजू चतुर्वेदी,हजारीबाग के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रामगढ़ विधानसभा के सह सांसद प्रतिनिधि बिनोद राम,सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस,कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह,ग्रामीण सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह,छावनी परिषद अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव,नगर परिषद अध्यक्ष संजय शाह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत सिंहा, खिरोधर साव,दीपक सोनकर,रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली,संरक्षक राजेश ठाकुर,महासचिव विशाल जायसवाल के साथ रामगढ़ के विभिन्न अखाड़ा व रामनवमी समिति के सदस्य उपस्थित हुए।

the-habitat-ad

उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *