सांसद मनीष जायसवाल ने किया गरीब जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण
विगत कुछ दिनों से ठंड और शीतलहर काफी बढ़ी हुई है जिससे गरीबों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीबों की इस परेशानी को देखते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद गरीब, असहाय और मजबूर लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में सांसद ने रविवार को रामगढ़ शहर के लेप्रोसी कॉलोनी वासियों के बीच पहुंचकर उन्होंने ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सैकड़ों कंबल का वितरण किया।
पूछे जाने पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा: जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है , जरूरतमंदों की सेवा करके असली खुशी मिलती है।
कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थि भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: सांसद मनीष जायसवाल जनता के हर दुख में खड़े रहते हैं, यही कारण है कि जनता को जब भी कोई परेशान होती है तो मनीष जायसवाल हमेशा उनकी परेशानी का समाधान कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
मौके पर प्रवीण मेहता, राजीव जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम पांडे, रंजीत पांडे, इला रानी पाठक, राजीव रंजन, सत्यजीत सिंह, अनमोल सिंह, पंकज कुमार ,विजय जायसवाल, धीरज कुमार, नूतन कुमार ,सागर दांगी,रणजीत सिंहा,अजय राम,अमर बोदरा,अंकित सिंह,राहुल पासवान आदि उपस्थित थे।