कांके रोड में मुस्लिम समाज का कैंडल मार्च, पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा

kanke rd protest
Share Link

रांची, 28 अप्रैल 2025: रविवार को रांची के कांके रोड स्थित भीठा बस्ती में मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जोरदार विरोध और कड़ी निंदा की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने निर्दोष लोगों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Maa RamPyari Hospital

भीठा बस्ती अंजुमन के सदर अब्दुल आजाद मुनव्वर आलम रिज़वी ने कहा,

Maa RamPyari Hospital

“धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करना इस्लाम की शिक्षाओं के विरुद्ध है। आतंकियों और उन्हें शह देने वालों के खिलाफ भारत सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का प्रत्येक मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है।

कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने की भी तीखी आलोचना की।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, बीटानी अख्तर, मोहम्मद असगर अख्तर, मोहम्मद रिजवान, नईम राजा, मोहम्मद फैसल, जिकरुल्लाह समेत दर्जनों महिलाएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

bhavya-city

मार्च के दौरान पूरे इलाके में ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘देश एकता जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। सभी ने एकजुट होकर शांति, सद्भाव और आतंकवाद के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *