पाकुड़ में सीएसपी कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने की ₹4 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

₹4 लाख की लूट

पाकुड़, झारखंड: पाकुड़ जिले के हिरणपुर- कोटालपोखर मुख्य मार्ग पर सोमवार अपराह्न एक सनसनीखेज घटना सामने आई। भंडारों स्थित एक क्रशर के पास दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने जामबाद स्थित सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) कर्मी प्रह्लाद कुमार साहा से ₹4 लाख की लूट

Maa RamPyari Hospital

सीएसपी संचालक मानिक भंडारी ने अपने कर्मी को महारो स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से ₹4 लाख रुपये निकालने के लिए भेजा था। प्रह्लाद कुमार जब बाइक से पैसे लेकर लौट रहा था, उसी दौरान करीब 4 बजे भंडारों के गंगाराम घोष क्रशर के समीप सीडी डीलक्स बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसे रोका, और रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

मारपीट कर भागे अपराधी
लूट के दौरान अपराधियों ने प्रह्लाद कुमार के साथ मारपीट भी की, जिससे वह घायल हो गया। लूट के बाद दोनों आरोपी कोटालपोखर की दिशा में भाग निकले। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

पुलिस की सक्रियता और जांच
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, एएसआई दिलीप मंडल, किशोर टुडू, और साधन कर्मकार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि—

the-habitat-ad

“मामले की गहराई से जांच की जा रही है, अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।”

RKDF

लिखित शिकायत दर्ज
घटना को लेकर सीएसपी संचालक मानिक भंडारी ने हिरणपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

यह घटना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। बैंक से नकद निकासी के बाद बढ़ती लूट की घटनाएं आम लोगों में भय का माहौल बना रही हैं। जरूरत है कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *