पाकुड़: एसडीपीओ आयनन्द आजाद ने अपराध नियंत्रण बैठक में दिए सख्त निर्देश

लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का आदेश
पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आयनन्द आजाद ने शुक्रवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की बैठक आयोजित कर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने साफ कहा कि लंबित मामलों के निपटारे में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती कार्यों को और तेज करें, ताकि चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।

एसडीपीओ ने पेट्रोलिंग टीम को भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, “क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए। किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि आम जनता को शिकायत का कोई मौका न मिले और पुलिस की छवि जन-हितैषी बनी रहे।
बैठक में नगर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रयाग दास, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, मुसफ्फिल थाना प्रभारी संजीव झा, SC/ST थाना प्रभारी धनुष धारी रवि सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में आपसी समन्वय और अपराध पर नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहेगी। यदि किसी पुलिसकर्मी की ओर से लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।