पटना में कुएं से मिली लापता बैंक मैनेजर की लाश, स्कूटी और चप्पलें भी बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पटना: राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोमवार को एक लापता बैंक मैनेजर की लाश बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में स्थित कुएं से बरामद की गई। मृतक की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में की गई है, जो ICICI लोम्बार्ड में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। अभिषेक रविवार रात से लापता थे और परिजनों द्वारा लगातार उनकी तलाश की जा रही थी।

कुएं से निकली लाश, खेत में मिली चप्पलें और स्कूटी
पुलिस को जब इलाके के एक खेत के कुएं में शव होने की सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला गया। कुछ ही दूरी पर एक स्कूटी और जोड़ी चप्पलें भी बरामद की गईं, जिससे मृतक की पहचान की पुष्टि हो सकी।
बताया जा रहा है कि कुएं के पास कोई संघर्ष का निशान नहीं मिला, लेकिन पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है, इसलिए पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है।

CCTV फुटेज में मिला सुराग
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और बीते रविवार रात का CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे स्कूटी से अकेले जाते हुए नजर आते हैं। वीडियो फुटेज में अभिषेक हेलमेट पहने हुए हैं और वह तेजी से स्कूटी चला रहे हैं।
इस फुटेज से ये साफ हो गया कि वह आखिरी बार अकेले ही कहीं जाते हुए देखे गए, और उसके बाद उनका फोन भी बंद हो गया। यह जानकारी पुलिस के लिए जांच की अहम कड़ी बन सकती है।

पार्टी से अलग होकर रुक गए थे अभिषेक
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कंकड़बाग के रहने वाले थे और ICICI लोम्बार्ड की पटना ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। रविवार को वह रामकृष्ण नगर इलाके में एक फैमिली पार्टी में पत्नी और बच्चों के साथ गए थे। रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए, लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए।

रात 1 बजे के करीब अभिषेक ने पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया, और वह वापस घर नहीं लौटे। अगली सुबह परिवार ने थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
क्या है हत्या की आशंका?
पुलिस को घटनास्थल पर कोई झगड़े या खून के निशान नहीं मिले, लेकिन जिस तरह से शव कुएं में मिला है और स्कूटी एक किनारे खड़ी थी, उससे यह आत्महत्या का मामला नहीं लग रहा है। परिवार वालों ने भी हत्या की आशंका जताई है।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की जांच की जा रही है। अभिषेक का फोन रिकॉर्ड और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उनकी आखिरी बातचीत किससे हुई थी।
क्या कह रही है पुलिस?
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या नहीं लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
अभिषेक की मौत की खबर जैसे ही उनके कंकड़बाग स्थित घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पड़ोसियों और दोस्तों को भी यकीन नहीं हो रहा कि इतना सुलझा हुआ इंसान इस तरह अचानक चला गया।
पटना में बैंक मैनेजर की रहस्यमय मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह एक्सीडेंट था, आत्महत्या या किसी सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल पटना पुलिस की एक टीम इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।
Munadi Live पर जुड़े रहें इस सनसनीखेज़ मामले से जुड़े हर अपडेट के लिए।